Uttar Pradesh

संभल में CJM विभांशु सुधीर के तबादले पर बवाल, वकीलों का प्रदर्शन, बोले- CJM को वापस लाओ, ये न्याय की...Punjabkesari TV

1 hour ago

 

संभल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु विभोर के तबादले के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश देने वाले जज के अचानक ट्रांसफर को लेकर वकील सड़कों पर उतर आए हैं। चंदौसी कोर्ट परिसर में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ। वकीलों का आरोप है कि पुलिस पर कार्रवाई के आदेश के चलते ही CJM का तबादला किया गया है। यह मामला 24 नवंबर 2024 की संभल हिंसा से जुड़ा है, जिसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे। क्या यह प्रशासनिक फैसला है या न्याय पर दबाव? जानिए पूरे विवाद की अंदरूनी कहानी इस रिपोर्ट में।