'private part पर तिल.. ', girls से बनाते थे संबंध, धन वर्षा के नाम पर cheating करने वाले 14 गिरफ्तारPunjabkesari TV
3 months ago संभल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है...पुलिस ने शातिर धनवर्षा गैंग का खुलासा करते हुए 14 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है....इस गैंग से जुड़े लोग दुर्लभ वस्तु की पूजा-पाठ कर धन वर्षा का लालच देकर ठगी करते थे... पकड़े गए इन आरोपियों ने अब तक कई गरीब लड़कियों और महिलाओं को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण कर किया है...पुलिस ने दर्जनों लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण किए जाने का दावा किया है...पुलिस ने इस मामले का खुलासा उस वक्त किया... जब धनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजपाल तंत्र क्रिया के नाम पर मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा...पीड़ित का आरोप था कि कुछ लोग ने जबरन घर से उसका अपहरण किया...वहां लेकर उसके साथ कुछ तंत्र क्रिया की...वो लोग गलत काम कर रहे थे....किसी तरह से वो बचकर वहां से भाग निकला...शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए जब मामले की जांच शुरू की...तब इस ठग गिरोह का खुलासा हुआ...जिसमें 3 तांत्रिक समेत गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...जिससे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं....पुलिस का इस पूरे मामले पर क्या कुछ कहना है सुनिए...