Sameer murder case में पीड़ित परिवार की एसपी से मुलाकात, पुलिस अधीक्षक को कहा धन्यवादPunjabkesari TV
1 hour ago समीर हत्याकांड को लेकर एक बार फिर मामला सुर्खियों में है,,,इस सनसनीखेज हत्याकांड में पीड़ित परिवारजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अब तक की गई कार्रवाई को लेकर आभार जताया है,,,पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई से उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है,,,बताया जा रहा है कि समीर की हत्या ने पूरे इलाके में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया था,,,वारदात के बाद परिजनों ने लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे,,,इसी क्रम में पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात कर पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की,,,परिवारजनों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया , आरोपियों की तलाश तेज की और कानून के दायरे में कार्रवाई की, उससे उन्हें भरोसा हुआ है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,,,परिजनों ने यह भी कहा कि शुरुआती दिनों में उन्हें डर और असुरक्षा का एहसास हो रहा था,,,लेकिन पुलिस की मौजूदगी और जांच की रफ्तार से उनका मनोबल बढ़ा है,,,