Uttar Pradesh

क्या कस्टमर Sanchar Saarthi App कर पाएंगे डिलीट?, मंत्री Jyotiraditya Scindia का आया जवाब..Punjabkesari TV

22 minutes ago

#sancharsaarthiapp #jyotiradityascindia #politics #technews

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘संचार साथी’ पर कहा, "जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, और विपक्ष मुद्दा ढूंढना चाहता है तो हम उनकी मदद नहीं कर सकते। हमारा कर्तव्य है कि हम उपभोक्ताओं की मदद करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। संचार साथी एक ऐप और पोर्टल है जिसके आधार पर हर उपभोक्ता अपनी सुरक्षा अपने हाथों से कर पाता है ये जनभागीदारी का एक कदम है लोगों को इसका विरोध नहीं बल्कि स्वागत करना चाहिए... मैं सभी गलतफहमियों को दूर करना चाहता हूं... यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस ऐप को सभी को बताएं। इसे अपने डिवाइस पर रखना या न रखना यूजर पर निर्भर करता है... इसे किसी भी अन्य ऐप की तरह मोबाइल फ़ोन से डिलीट किया जा सकता है..."