Uttar Pradesh

कुछ नेता गधे की तरह वजन ढो रहे, आरक्षण को लूट रहे, ऐसे लोगों से दूर रहें- Sanjay NishadPunjabkesari TV

1 hour ago

#SanjayNishad #GhazipurNews #UPPolitics #ReservationDebate #NishadParty #PoliticalStatement
#UPCabinetMinister #OBCPolitics #UttarPradeshNews #BreakingNews

 

गाजीपुर पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत में समाज और आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ नेता गधे की तरह वजन ढो रहे हैं और आरक्षण का दुरुपयोग कर रहे हैं। निषाद ने कहा कि जैसे मिल्कमैन और लैदरमैन के लिए राजनीतिक गॉडफादर बने, वैसे ही अन्य वंचित जातियों को भी एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील की कि वे ऐसे नेताओं से दूर रहें जो समाज का नुकसान कर रहे हैं।