Uttar Pradesh

'अब तक कितने घुसपैठिए मिले ?बीजेपी देश का माहौल खराब कर रही, राज्यसभा में संजय सिंह का बेबाक भाषणPunjabkesari TV

37 minutes ago

🔥 राज्यसभा में संजय सिंह की दहाड़!

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर सीधा वार करते हुए बड़ा सवाल दाग दिया—

👉 "अब तक कितने घुसपैठिए मिले?"

सवाल सीधा था...; जवाब एक बार फिर गोल-मोल!

 

💥 संजय सिंह ने बीजेपी पर माहौल खराब करने का भी गंभीर आरोप लगा दिया।

कहा कि देश में नफरत फैलाने की कोशिश सिर्फ बीजेपी कर रही है, जबकि असली मुद्दों पर कोई बात ही नहीं हो रही।

 

🚨 दिल्ली में जहरीले पानी को लेकर भी संजय सिंह ने सदन में जोरदार आवाज उठाई।

जनता की सेहत दांव पर है, लेकिन सत्ता सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त है— यही संदेश संजय सिंह ने पूरे सदन में गूंजा दिया।

 

⚡ पूरा डिबेट ऐसा कि देखने के बाद आप भी कहेंगे— “ये हुई न असली संसद की बात!”

 

👉 वीडियो को LIKE करें

👉 अपनी राय COMMENT में जरूर लिखें

👉 और चैनल को SUBSCRIBE करें ऐसी ही तेज़-तर्रार अपडेट्स के लिए!