Uttar Pradesh

Saudi Arabia में फंसे 161 IndiansPunjabkesari TV

1 hour ago

सिक्कों की चमक में बेहतर भविष्य का सपना लेकर सऊदी अरब गए 161 भारतीय आज वहां बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं...;. सऊदी अरब के अबहा शहर में ये सभी भारतीय एक निजी कंपनी में काम करने गए थे, लेकिन अब न तो उन्हें काम मिल रहा है और न ही मेहनत की कमाई...;इनमें से 13 लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं, जिनका हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं...;मजबूरी में इन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है...