Uttar Pradesh

थप्पड़ मारने वाले SDM को सुन लीजिए, भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप पर SDM ने दिखाई थी दबंगई ......Punjabkesari TV

3 hours ago

ये हैं थप्पड़ कांड के बाद चर्चा में आने वाले एसडीएम साहब, जो अब थप्पड़ कांड पर अपनी सफाई दे रहे हैं...दरअसल, राजस्थान के भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप पर एसडीएम ने दबंगई दिखाई थी.. पहले सीएनजी नहीं डालने पर पंप कर्मी को एसडीएम ने थप्पड़ जड़ा था... वीडियो वायरल होने के बाद अब एसडीएम सफाई दे रहे हैं...सुनिए क्या कह रहे हैं ?