Uttar Pradesh

शर्मनाक ! जिस क्रिमिनल को भेजा था जेल, Barabanki के इंस्पेक्टर-सिपाही उसी के साथ ले रहे सेल्फीPunjabkesari TV

2 hours ago

यूपी पुलिस... जो अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है... कभी पीड़ितों पर प्रताड़ना का आरोप तो कभी धन उगाही को लेकर...जी हां, कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला बाराबंकी से जहां खाकी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं...दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की एक गंभीर लापरवाही ने पूरे महकमे की किरकिरी करा दी... यहां पुलिस ने जिस युवक को अतिथि बनाकर मंच पर बुलाया और उससे 'सम्मान चिन्ह' लिया गया... वही युवक कुछ महीने पहले असलहा तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है... पुलिसकर्मियों संग खिंचवाई गई उसकी तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं पूरे विभाग में हड़कंप मच गया...