Uttar Pradesh

UP News: हिंसा के कितने मास्टरमाइंड...सांसद Zia Ur Rehman Barq को पुलिस का नोटिसPunjabkesari TV

3 months ago

संभल गलियों में इन दिनों सिर्फ पुलिस फोर्स दिखाई दे रही है... टीवी चैनलों की सुर्खियां बटोर रही संभल कई वजहों से चर्चा में है... पिछले साल हुई हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार हिंसा में शामिल एक-एक दंगाइयों की गिरफ्तारी कर रही... डीएम, एसपी, एसडीएम और एएसपी खुद संभल की स्थिति को नजदीकी से मॉनिटर कर रहे हैं...पुलिस हर उस व्यक्ति पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जो संभल में माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार है...इसी कड़ी में संभल पुलिस ने स्थानीय सांसद जियाउर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस दिया...