Uttar Pradesh

wedding ceremony के दौरान पंपगन से चली गोली, बाप-बेटे समेत तीन लोग घायलPunjabkesari TV

3 weeks ago

गाजियाबाद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान अचानक फायरिंग की घटना घटी...यहां फायरिंग होने मौके पर अफरा-तफरी मच गई... इस घटना में बाप-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए... दरअसल यह  फायरिंग की घटना  तब हुआ जब नगर निगम के सामुदायिक भवन में बारात आई हुई थी और लोग खाना खा रहे थे.... जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक स्क्रैप कारोबारी के गनर फिरोज के हाथ में मौजूद 12 बोर की लोडेड पंप गन अचानक चल गई...इस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे....फायरिंग के कारण मेहराज और  उनका बेटा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया...सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया....जहां गंभीर रूप से घायल महबूब को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है....जबकि मेहराज और उनके बेटे को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है...वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

NEXT VIDEOS