Uttar Pradesh

‘अम्मा आप तो मर चुकी हो..’,पेंशन के लिए elderly woman खुद को जिंदा होने का सबूत दे रही है ।Shamli।Punjabkesari TV

2 hours ago

अम्मा आप तो मर चुकी हो..’,पेंशन के लिए elderly woman खुद को जिंदा होने का सबूत दे रही है ।Shamli

#Shamli #Elderlywoman #DeclaredDeadInGovernmentRecords

----------------

 उत्तर प्रदेश की जनपद शामली में पंचायत सहायक का बड़ा कारनामा सामने आया है.. जहां एक बुजुर्ग महिला को पंचायत सहायक सरकारी रिकॉर्ड में मृतक दर्शा दिया है...बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी तब मिली... जब वो अपनी वृद्धा पेंशन लेने के लिए बैंक पहुंची...पेंशन की राशि मांगने पर बैंक कर्मी ने बुजुर्ग महिला को बताया कि आपका पेंशन रोक दिया गया है क्योंकि आप सरकारी रिकार्ड के हिसाब से मर चुकी हैं...कागजों में मरा हुआ घोषित होने के बाद ये बुजुर्ग महिला अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है...खुद के जिंदा होने का प्रमाण दे रही है..मगर अभी तक उसकी पेंशन चालू नहीं हो पाई है...

#Shamli #Elderlywoman #DeclaredDeadInGovernmentRecords