Shamli: दादा की फाइल पास करवानी है? पहले दो 25 हजार! दो, बाबू Bribe लेते गिरफ्तारPunjabkesari TV
3 hours ago जहां सीएमओ ऑफिस में तैनात स्वास्थ्य विभाग का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। पीड़ित युवक ने बताया कि बाबू ने उसके स्वर्गीय दादा की फाइल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।शिकायत के बाद सहारनपुर से पहुंची टीम ने बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।