Meerut Fire Viral Video : आग लगाने का खुला राज ?, इस वजह से होमगार्ड ने लगाई आग...Punjabkesari TV
6 days ago मेरठ (Meerut) से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। शराब के नशे में धुत होमगार्ड कपिल (Homeguard Kapil) ने गुस्से में आकर अंग्रेजी शराब के ठेके (Liquor Shop) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद (CCTV Footage) हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस (UP Police) ने आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने खाकी की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।