Shravasti के District Hospital में मचाया गदर, Doctor पर बच्चा बदलने का आरोपPunjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अस्पताल में बच्चा बदलने के मामले में खूब हंगामा हुआ है. यहां संयुक्त जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने आए परिवार ने खूब हंगामा किया. डिलीवरी पर लड़का होने की जानकारी दी गई लेकिन इसके तुरंत बाद लड़की होने की बात बताई गई. जिसके बाद पूरे अस्पताल में हंगामा मच गया.