Son killed father: शराबी बेटे ने लाठी-डंडे से पीट कर दी पिता की हत्या,8 दिन पूर्व मां की हुई थी मौतPunjabkesari TV
10 hours ago आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां एक बेटे ने मां के तेरहवीं के खर्च को लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी...वारदात के कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है...दरअसल ये घटना अहरौला थाना क्षेत्र के सारन गांव की है... जानकारी के अनुसार गांव निवासी लौटन राजभर की पत्नी माया देवी की मृत्यु आठ दिन पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी...घर में तेरहवीं की तैयारियां चल रही थीं...इसी बीच खर्च को लेकर लौटन राजभर और उनके बेटे विजय राजभर के बीच कहासुनी हो गई.