Uttar Pradesh

गले में पोस्टर हाथ में कफ सिरप लेकर विधानसभा पहुंचे सपा MLA, प्रदूषण और सिरप मुद्दों पर जताया विरोधPunjabkesari TV

1 hour ago

#UPAssembly #wintersession #SPMLA #ZahidBaig #assemblyruckus

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले ही सियासी माहौल गर्मा गया। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने प्रदूषण और कफ सिरप तस्करी के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वह हमेशा की तरह साइकिल से विधानसभा पहुंचे और अपने साथ एक्यूआई के आंकड़े, ऑक्सीजन सिलेंडर और कफ सिरप की शीशी लेकर सरकार पर सवाल उठाए। सत्र के पहले दिन स्वर्गीय सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।