Uttar Pradesh

Meerut में मिशन शक्ति के बीच बड़ी शर्मनाक तस्वीर,ससुरालियों से बचने SSP ऑफिस पहुंची महिलाPunjabkesari TV

1 hour ago

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मिशन शक्ति 5.0 को बड़े जोर-शोर से चला रही है,,,दावे किए जा रहे हैं कि महिलाएं अब और अधिक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त हो चुकी हैं,,,लेकिन मेरठ से सामने आई एक सनसनीखेज तस्वीर ने इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं...दरअसल मामला मुरादाबाद की रहने वाली युवा महिला की है...महिला के पति की करीब दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है,,,जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है,,, पीड़िता बताती है कि उसके ससुराल पक्ष ने उसे एक मकान के बैनामे के लिए बुलाया था,,,इस बैनामे में उसके भी दस्तखत जरूरी थे,,, पीड़िता के अनुसार उसके ससुराल वालों ने पहले यह आश्वासन दिया था कि बैनामा होने के बाद उसे 15 लाख रुपये दिए जाएंगे,,,लेकिन जैसे ही कागजी कार्रवाई पूरी हुई,,,,ससुराल पक्ष रकम देने से मुकर गया,,, पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के कई लोग वहीं पहुंच गए और उसे घेर लिया,,,घबरायी पीड़िता ने खुद को खतरे में महसूस करते हुए एसएसपी ऑफिस के अंदर से ही डायल 112 पर कॉल कर सुरक्षा की गुहार लगाई,,,