‘संविधान में मिले हक को सरकार कर रही नजर अंदाज’, Swami Prasad ने कहा- SC-ST के अधिकारों की लड़ाई जारीPunjabkesari TV
23 hours ago ‘संविधान में मिले हक को सरकार कर रही नजर अंदाज’, Swami Prasad ने कहा- SC-ST के अधिकारों की लड़ाई जारी
‘संविधान में मिले हक को सरकार कर रही नजर अंदाज’, Swami Prasad ने कहा- SC-ST के अधिकारों की लड़ाई जारी‘अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संविधान में मिले हक को अब तक लागू न करने का आरोप लगाया जा रहा है... बजट में SC-ST के लिए प्रावधानित योजनाएं लागू नहीं की गईं। स्पेशल कंपोनेंट प्लान और ट्राइबल कंपोनेंट प्लान की अनदेखी पर नाराजगी। 31 अक्टूबर 2005 के केंद्र सरकार के शासनादेश के बावजूद स्थिति जस की तस’ स्वामी प्रसाद ने कहा – अनुसूचित जाति जनजाति के हक की लड़ाई जारी रहेगी