SC-ST के हक की लड़ाई जारी,’Swami’ की सीधी चुनौती, बयान सुनते ही CM Yogi को आ जाएगा गुस्साPunjabkesari TV
10 days ago SC-ST के हक की लड़ाई जारी,’Swami’ की सीधी चुनौती, बयान सुनते ही CM Yogi को आ जाएगा गुस्सा
SwamiPrasadMaurya #SCSTRights #BJP #UPGovernment #ScheduledCastes #ScheduledTribes #SpecialComponentPlan #TribalComponentPlan #PunjabKesariTV #IndiaPolitics #SCSTFight
लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में मिले अधिकार अब तक अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों को नहीं दिलाए जा सके। बजट में SC-ST के लिए प्रावधानित योजनाओं, जैसे स्पेशल कंपोनेंट प्लान और ट्राइबल कंपोनेंट प्लान, को लागू नहीं किया गया। मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर 2005 को शासनादेश जारी किया था, लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अनुसूचित जाति और जनजाति के हक की लड़ाई लगातार जारी रहेगी और सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।