Uttar Pradesh

Azam Khan से मुलाकात के बाद पत्नी ने लगाए आरोप,तजीन बोलीं- Fever में जमीन पर सो रहे,बेड तक नहीं दियाPunjabkesari TV

15 hours ago

रामपुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मिलने उनकी पत्नी तजीन फातिमा पहुंची.करीब आधा घंटे चली मुलाकात के बाद बाहर आई तजीन फातिमा ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.तंजीन ने आरोप लगाया कि उम्र और सेहत को देखते हुए आजम को नियमों के तहत ए श्रेणी की सुविधाएं मिलनी चाहिए.लेकिन जेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है...उन्होने बताया कि आजम खान ठंड से पीड़ित हैं...उनको बुखार और सर्दी हो रही है.