मामूली विवाद में 3 सगे भाइयों को दबंगों ने मारी गोली, फिर गाड़ी में भी लगाई आग | Shahjahanpur | UPPunjabkesari TV
7 months ago उत्तर प्रदेश... जहां आज बुलडोजर कार्रवाई से अपराधी भागे फिर रहे हैं या यूं कहें प्रदेश ही छोड़ भाग चुके हैं...जी हां, ये कहना है प्रदेश की योगी सरकार का... जो ये कहते नहीं थकती की हमने अपराध पर नकेल कसने का काम किया है... लेकिन, धरातल पर कितना काम हुआ है इसकी कलई खुलती देखी गई यूपी के शाहजहांपुर में... जहां दबंगों में नाम पुलिस का खौफ दिख रहा, ना ही योगी सरकार द्वारा हो रहे एक्शन का डर...