Delhi से Shamli आ रही train के गार्ड का नशे में धुत Video viral,कार्रवाई की तैयारीPunjabkesari TV
3 hours ago हमारे देश की आधी से अधिक आबादी ट्रेन से यात्रा करती है...क्योंकि यह यात्रा सुलभ और किफायती मानी जाती है... लाखों लोगरोजाना ट्रेन से सफर करते हैं...लेकिन उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से जो तस्वीर सामने आई है...वह चौंकाने वाली है...शामली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...जो दिल्ली से शामली आने वाली ट्रेन संख्या 64021 का बताया जा रहा है...वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के गार्ड नशे की हालत में ट्रेन के फर्श पर पड़े हुए हैं...वहीं उनकी सीट के सामने शराब की बोतल जैसी एक बोतल भी रखी दिखाई दे रही है....