Ghazipur में Triple Murder से सनसनी, Police के कई अधिकारी हुए सस्पेंडPunjabkesari TV
1 hour ago गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के खेलू राय पट्टी गांव में एक ऐसी वारदात हुई है जो पूरे इलाके के लिए खतरा बन गया है. 24-25 दिसंबर को दो पक्षों में मारपीट हुई, लेकिन ये घटना हत्या में बदल गई। तीन युवकों की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिए गए। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. एसडीआरएफ की मदद से पुलिस ने दो शव बरामद किए, लेकिन तीसरा अभी लापता है।