मुरादाबाद में Trishul War Museum का निर्माण, आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगा म्यूजियमPunjabkesari TV
1 hour ago यूपी के मुरादाबाद में हाईटेक युद्ध संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. नगर निगम मुरादाबाद डीआरडीओ और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से यह निर्माण कार्य पिछले सात से आठ महीने से कर रहा है. यह म्यूजियम सेना में सेवा देने वाले युवाओं को करेगा प्रेरित. तीनों सेनाओं के पराक्रम को दिखाया जाएगा.