Uttar Pradesh

Video viral: Bhadohi में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए UP Police के दो सब इंस्पेक्टर, SP ने किया सस्पेंडPunjabkesari TV

1 day ago

भदोही जिले में थाने में खुलेआम रिश्वत लेते दो दारोगा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है...वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया...कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोनों अब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है...दरअसल ये पूरा मामला भदोही कोतवाली परिसर का है...कोतवाली में तैनात दो सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध एक व्यक्ति से नोट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं....वीडियो में दिलशाद खान 500 के कई नोट अपने हाथों से दबा रखे हैं और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि दूसरे दरोगा साहब को भी रुपए दो,..इतने कम में नहीं हो पाएगा...इस पर दूसरे दरोगा ने कहा कि तुम्हारे सामने उन लोगों को पीटा है...इस पर नोट देने वाला बूढ़ा व्यक्ति 500 रुपए के कुछ नोट और निकालकर सब इंस्पेक्टर को देता दिखाई दे रहा है...