Unnao: पत्नी ने पति को दी नीले ड्रम की धमकी, बोली ड्रम आ चुका है, पति पहुंचा थाने बोला- बचा लीजिएPunjabkesari TV
2 months ago #unnao #upnews #viralvideo
मेरठ में सौरभ हत्याकांड के नीले ड्रम की हर जगह चर्चा है। इसी बीच सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला के प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा एसपी को तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पत्नी की किसी और से नजदीकी है। वह चार-चार दिन घर से गायब रहती है। टाेकने पर जूते से मारने को दौड़ती है। उसने नीले ड्रम और बक्से में भरने व सीमेंट लाकर रखने की धमकी दी है।