Uttar Pradesh

IAS बनने का था सपना, नहीं मिली सफलता तो गांवों Smart बनाने लगा..Punjabkesari TV

1 year ago

कहते है कि शिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता है...ऐसा ही कुछ जीता जागता उदाहरण उन्नाव जिले में देखने को मिला...जहां एक युवक ने पहले अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आईएएस बनने का सपना देखा...युवक ने मन लगाकर पूरी पढ़ाई की..मगर, आईएएस का सपना पूरा नहीं हो सका...अच्छी नौकरी की उम्मीद से दिल्ली गया...मगर कुछ खास नहीं कर पाया...हालांकि युवक ने हार नहीं मानी...आईएएस का सपना भले ही पूरा नहीं हुआ मगर अब युवक ने अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मिलकर अपने गांव के आसपास के युवाओं को ही सवारने का काम शुरू कर दिया है...दोस्तों के साथ मिलकर एक आईएएस कोचिंग शुरू की है...जिसमें आर्थिक रूप से तंग छात्र-छात्राओं को फ्री में शिक्षा मिल रही है...