Uttar Pradesh: BJP नेताओं के बयान, CM Yogi को कर रहे परेशान ? अखिलेश यादव ने सरकार पर ली चुटकीPunjabkesari TV
11 months ago बीजेपी में कलह अब सतह पर आने लगी है...; यूपी में योगी सरकार के खिलाफ नेताओं में आक्रोश है...; जिसके रुझान प्रदेश के पार्टी नेताओं के बयानों से सामने आने लगे हैं...; बीजेपी नेता सरकार के नेतृत्व को लेकर सवाल जो उठाने लगे हैं...; नेताओं की इस आपसी गुटबाजी के चलते ही आम चुनाव में पार्टी की प्रदेश में बुरी हार हुई है...; जिसकी टीस बीजेपी में नतीजों के बाद से ही महसूस हो जा रही है...; लेकिन हार पर एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलने से नेता अभी तक कतराते रहे...; मगर अब योगी सरकार के विरोध की चिंगारी बीजेपी में फूटने लगी है...; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए बीजेपी नेताओं ने राज्य में बदलाव का राग खुलेआम छेड़ दिया है...;