Uttar Pradesh

Mission-2027 को लेकर UP में BJP विधायकों का होगा internal survey, रिपोर्ट के आधार तय होगा टिकट-सूत्रPunjabkesari TV

2 hours ago

मिशन 2027 को लेकर तमाम राजनीतिक दल अभी से अपना सियासी गुणा-भाग करने में जुटा है... सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 2017 से सूबे में सत्ता पर काबिज बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है...जिसके तहत पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव में टिकट तय करेगी...दरअसल, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने विधायकों का इंटरनल सर्वे कराने जा रही है जिससे कई विधायकों का यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट कटना तय है।