Uttar Pradesh

Basti murder news:लव मैरिज का खौफनाक अंत, सिपाही ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्याPunjabkesari TV

2 hours ago

बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है...;यहां एक सिपाही ने अपनी नई-नवेली पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी...यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है....आरोपी सिपाही ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया...पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है...;जानकारी के अनुसार, गामा निषाद बस्ती जिले में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है... निषाद ने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी...दोनों की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी...शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था....पुलिस सूत्रों के मुताबिक गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था...जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया...देर रात  जेल उनके किराए के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई...इसी दौरान गुस्से में आकर सिपाही ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए... जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई...हत्या के बाद सिपाही ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी...