Ghazipur और Rampur में पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़, 3तस्कर गिरफ्तार, एक फरारPunjabkesari TV
1 hour ago गाजीपुर जिले में बुधवार रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई... जिसमें एक शातिर तस्कर घायल हो गया और एक अन्य फरार हो गया...पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा और उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और पिकअप वाहन में लदे आठ गोवंश बरामद किए... पुलिस ने बताया कि तस्कर पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर पर पहले से कई पशु क्रूरता के मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था....फरार तस्कर की तलाश जारी है...