Varanasi में Ganga का रौद्र रूप..देखिए drone कैमरे की तस्वीरें कैसे लोगों को डरा रही है! । Flood ।Punjabkesari TV
2 hours ago Varanasi में Ganga का रौद्र रूप..देखिए drone कैमरे की तस्वीरें कैसे लोगों को डरा रही है! । Flood ।
#VaranasiNews #VaransiFlood #Droneshorts
बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में गंगा नदी का ये रौद्र रूप अब डराने लगी है...गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान को पार कर चुकी है...आलम ये है कि काशी के घाट 84 घाट पूरी तरह से डूब चुके है...रिहाइशी इलाकों में पानी घुसने से काशी की गलियां भी जलमग्न हो गई है..बता दें कि वाराणसी में फिलहाल 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है...