Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर वाराणसी लोकसभा सीट पर ।। Varanasi Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

1 month ago

 दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक शहर है वाराणसी...वाराणसी को काशी और बनारस भी कहते हैं...काशी को भगवान शिव की नगरी भी कहा जाता है....ये भी मान्यता है कि ये शहर भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी है... गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर जितना पुरातन है...उतने ही इसके रहस्य हैं...हिन्दुओं की पवित्र सप्तपुरियों में से एक शहर भी है... स्कंद पुराण, रामायण और महाभारत सहित प्राचीनतम ऋग्वेद सहित कई हिन्दू ग्रन्थों में इस नगर का उल्लेख आता है... सामान्यतः वाराणसी शहर को कम से कम 3000 साल पुराना तो माना ही जाता है...यह शहर मलमल और रेशमी कपड़ों, इत्रों, हाथी दांत और शिल्प कला के लिये व्यापारिक औद्योगिक केन्द्र रहा है... गौतम बुद्ध के काल में वाराणसी काशी राज्य की राजधानी हुआ करता थी... प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने इस शहर को धार्मिक, शैक्षणिक और कलात्मक गतिविधियों का केंद्र बताया है... और इसका विस्तार गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक लिखा है....