Uttar Pradesh

UP में भू-माफियाओं का राज, देखिए खुद अब MLA Father के पिता ने खोल दी सबकी पोल?Punjabkesari TV

7 months ago

वाराणसी में इन दिनों भू-माफियांओं का कब्जा है.... जहां भी देखिए भू-माफिया जिसे दिल चाहे उसकी जमीन पर कब्जा कर ले रहे हैं... फिर चाहे वो विधायक की जमीन ही क्यों न हो या फिर विधायक के घरवालों की ही क्यों न हो... ये दावा कोई और नहीं बल्कि सेवापुरी विधायक के पिता का बड़ा आरोप है... जो खुद कह रहे हैं कि कुछ भू-माफिया मंदिर और जमीन की खलिहान की कब्जा करना चाहते हैं... दरअसल, सेवापुरी के विधायक के पिता श्रीहरिशचंद्र मास्टर ने बताया कि कुछ लोग जबरन रास्ता बंद करवाने के नाम पर खलिहान पर कब्जा कर रहे हैं...