Uttar Pradesh

गाजीपुर में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की मौत, दो लापताPunjabkesari TV

1 hour ago

गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र में बीती रात एक पुराना विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया,,,जिसमें एक युवक की मौत हो गई,,,जबकि दो अन्य युवकों के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है,,,यह घटना खेलू राय पट्टी ग्राम पंचायत की बताई जा रही है,,, मृतक की पहचान विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, निवासी पट्टी खेमनराय, गहमर के रूप में हुई है,,,,परिजनों के अनुसार, पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई,,,,जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर हमला कर दिया,,,,इस दौरान विक्की सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया,,,जिसके बाद में उसकी मौत हो गई,,,,पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विक्की सिंह के साथ मौजूद दो अन्य युवक सौरभ सिंह और अंकित सिंह को भी हमलावरों ने मार डाला और उनके शवों को गायब कर दिया,,,हालांकि, पुलिस ने अभी तक एक ही शव बरामद होने की पुष्टि की है,,,जबकि दोनों लापता युवकों की तलाश जारी है,,,वही घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली गहमर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की,,,जैसे ही मौत की खबर फैली, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए,,,गुस्साए लोगों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया,,,,जिससे आवागमन बाधित हो गया,,,मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे रहे,,,लेकिन परिजन हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे,,, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,,,,