Uttar Pradesh

Navratri Preparation Vindhyachal : ‘बोटिंग पर बैन, मुंडन ₹101’, विंध्याचल धाम में तैयारियां शुरु...Punjabkesari TV

1 hour ago

Navratri Preparation Vindhyachal : ‘बोटिंग पर बैन, मुंडन ₹101’, विंध्याचल धाम में तैयारियां शुरु...

#navratrimela #up #vindyachaldham

 

 नवरात्रि के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मिर्जापुर के विंध्याचल में प्रशासन ने बैठक कर मेले की व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए। गंगा नदी में बोट संचालन पर रोक रहेगी और मुंडन का रेट ₹101 तय किया गया। एसपी सिटी नितेश सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में व्यवस्था और सुविधा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक के बाद अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।


Preparations for Navratri are in full swing. In Mirzapur’s Vindhyachal, the administration held a meeting to review fair arrangements and announced key decisions. Boat rides in the Ganga River will be banned and the rate for tonsure rituals has been fixed at ₹101. SP City Nitesh Singh said that lakhs of devotees visit during Navratri, and smooth arrangements require collective responsibility. After the meeting, officials inspected the fair area and ordered removal of encroachment