‘टुकड़े-टुकड़े करके नीले ड्रम में चुनवा दूंगी’, पत्नी की धमकी से उड़े पति के होश | Rampur | UPPunjabkesari TV
2 weeks ago उत्तर प्रदेश... जहां प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या की नए-नए किस्से सुर्खियां बटोर रहे हैं... खासकर एक पति की हत्या कर उसके टुकड़े नीले ड्रम में रखने की घटना ने मीडिया की सुर्खियों में छा गया.. इस घटना के बाद नीला ड्रम पतियों को धमकाने का एक हथियार बन गया है...जी हां, ऐसी एक ही घटना हुई रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में... जहां प्रेमी से बात करने से रोकने पर एक पत्नी ने अपने पति को धमकी दे डाली और धमकी भी ये कि उसे काट कर नीले ड्रम में भर देगी...