Mahoba: थाने में हुई बुजुर्ग महिला की मौत से मचा हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना की पूरी वारदातPunjabkesari TV
25 minutes ago जनपद महोबा का थाना श्रीनगर...; जहां विवाद सुलझाने की क़सम खाई जाती है, वहां आज हालात ऐसे बने कि पूरा पुलिस महकमा सन्न रह गया,,, शांति कायम रखने वाली इस चौखट पर ऐसी अफरा-तफरी मची कि थाने की दीवारों से लेकर अफसरों के दफ्तर तक हड़कंप की लहर दौड़ गई, एक ऐसा वाकया, जिसने कानून-व्यवस्था पर ही सवालों की झड़ी लगा दी,,,