Jail प्रशासन ने शुरू की नई पहल, जेल में बंदी Music के ताल पर करते नजर आए योग ------Punjabkesari TV
1 month ago जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी अक्सर सन्नाटे और उदासी में गुजरती है, लेकिन अब गाजीपुर की जिला जेल में इसका नजारा बदल गया है,,, जहाँ एक ओर बंदी अपनी मानसिक लड़ाइयों से जूझते हैं, वहीं जेल प्रशासन ने उनकी जिंदगी में खुशियों की नई किरन जगाई है,,,जी हां हम बात कर रहे हैं योग की,,, जिससे अब सिर्फ व्यायाम नहीं रहा, बल्कि मस्ती और म्यूजिक का तड़का भी लग गया है,,,,