दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दबंग ने लहराया तमंचा, विरोध करने पर युवक से की पिटाई।Viral VideoPunjabkesari TV
5 days ago मेरठ के गंगानगर के रजपुरा गांव का शुभम बीती 23 तारीख को शहर के घंटाघर इलाके में स्थित जैन धर्मशाला में गांव के ही रहने वाले युवक की शादी में शामिल होने के लिए गया था...रात को जब बारात निकलने लगी तो बाराती डांस करने में मशगूल थे...जमकर आतिशबाजी हो रही थी...तभी एक युवक दूल्हे की बग्गी पर चढ़ गया और माहौल बनाने के लिए तमंचा लहराने लगा....अपनी मर्जी का गाने बजाने की जिद करने लगा...जिसका शुभम ने विरोध किया...इस दौरान तमंचा लहराने वाले युवक और शुभम में बहसबाजी और हल्की मारपीट हो गई....बारात में मौजूद लोगों ने दोनों के बीच बात खत्म करते हुए समझौता करवा दिया...लेकिन, तमंचा लहराने वाले युवक के दिल पर इस बात की टीस चुभी रही और जैसे ही बारात वापस गांव लौटी तो मौका पाकर उसने और उसके साथियों ने शुभम पर हमला कर दिया...उसकी सरेराह पिटाई कर डाली....