uttarakhand

Almora: Indian Army को मिले 603 नए युवा जांबाज, अग्निवीरों की passing out parade में दिखा जोशPunjabkesari TV

45 minutes ago

सेना में भर्ती होना सिर्फ एक नौकरी नहीं...; बल्कि जज्बे, जुनून और देशभक्ति का दूसरा नाम है। महीनों की कठिन ट्रेनिंग, पसीना और अनुशासन की तपस्या के बाद जब युवा भारतीय सेना की वर्दी पहनते हैं...; तो उनके चेहरे पर गर्व, उत्साह और उमंग साफ झलकता है। अल्मोड़ा के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में भी मंगलवार को उस वक्त देशभक्ति का नज़ारा देखने को मिला...; जब 603 अग्निवीरों ने राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेते हुए शपथ ली।