uttarakhand

Snowfall Update: औली में लगातार बर्फबारी, सफेद चादर में ढका इलाकाPunjabkesari TV

1 hour ago

अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र औली में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया है। बीते कल शाम से शुरू हुआ हिमपात अब तक जारी है, जिससे ढलानों पर करीब दो फीट तक बर्फ जम चुकी है और कई जगह चार इंच से अधिक ताजा बर्फ की परत दिखाई दे रही है। बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। वहीं शीतलहर के चलते ठंड और बढ़ गई है और झंगरिया टीवी टावर से आगे औली मार्ग फिलहाल बर्फ जमने के कारण बंद कर दिया गया है।