uttarakhand

प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया चाचा नेहरु का जन्मदिन, रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने किया मंत्र मुग्धPunjabkesari TV

4 years ago

हर साल 14 नंवबर का दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है....देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था....नेहरू जी को बच्चों से काफी लगाव था...और बच्चे भी उनसे काफी जुड़े थे यही वजह है कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे......इसी वजब से चाचा नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा...इसी कड़ी में अल्मोड़ा के उदय शंकर अकेडमी में भी बाल दिवस बड़ी  धूमधाम से मनाया गया.....