Bear Terror:बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी–बूढ़ा केदार में अलर्ट | Forest DepartmentPunjabkesari TV
1 hour ago #BalgangaRange #BearTerror #BasarPatti-OldKedar #ForestDepartment
टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लगातार दिख रहे भालुओं के कारण लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने रात्रि गश्त शुरू कर दी है और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने, अकेले बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को देने की अपील की गई है।