पानी से जार-जार हुआ Haldwani, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन की लोगों से खास अपीलPunjabkesari TV
7 hours ago इस समय उत्तराखंड का पहाड़ी हिस्सा हो चाहे मैदानी....हर इलाके में मूसलाधार बारिश ने आफत मचा रखी है....पहाड़ में जहां अनेकों रास्ते बंद हैं....लगातार लैंडस्लाइड की घटना हो रही है...इसी बीच हल्द्वानी से जो तस्वीरें आई है...वो जलसैलाब के जार-जार नमूने को दर्शा रही है....