uttarakhand

Rudraprayag: घास लेने जंगल गई थी दो महिलाएं, तभी अचानक भालू ने कर दिया हमला, दोनों घायलPunjabkesari TV

1 hour ago

#Rudraprayagnews #Agastyamuni #BearAttack #WildlifeConflict #Uttarakhandnews

उत्तराखंड में वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है..कभी गुलदार तो कभी भालू के हमले से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है....अब ताजा मामला रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र से सामने आया है...जहां बनियाड़ी गांव के जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर अचानक भालू ने हमला कर दिया..जिससे एक महिला तो बुरी तरह घायल हो गई, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आई हैं, फिलहाल, एक महिला का तो अस्पताल में इलाज चल रहा है..जबकि दूसरे का इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया है....