Rudraprayag: तारबाड़ में फंसा भालू, वन विभाग ने कराया आजाद, नीचे गिरते ही जंगल की ओर भागाPunjabkesari TV
4 hours ago रुद्रप्रयाग के थाती गांव में तारबाड़ में फंसे भालू को वन विभाग ने आजाद करा दिया है.. शुक्रवार को ग्रामीणों ने भालू के जंगल में फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी थी.जिसके बाद वन विभाग की टीम आज मौके पर पहुंची, और तारबाड़ में फंसे भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन तारबाड़ काटने के दौरान भालू असंतुलित होकर नीचे की ओर लुढ़क गया...और जंगल की ओर भाग गया...वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में भालू की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता जताई...उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की और भालू की लोकेशन पर नजर रखने की भी मांग की....