Broken Roads Ranikhet: “गड्ढा मुक्त सड़क” का दावा फेल! , रानीखेत की सड़कों पर सफर बना मुश्किलPunjabkesari TV
1 hour ago मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अक्टूबर तक पूरे राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे अब हवा-हवाई नज़र आ रहे हैं,,,रानीखेत की सड़कों पर हालात इतने खराब हैं कि लोग रोजाना यहां जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं,,,सड़क के नाम पर जगह-जगह गड्ढों का जाल फैला है,कहीं डामर गायब, कहीं सीवर लाइनें खुली...;और कहीं हालत ऐसी कि सड़क है या गड्ढों का कारपेट—समझ नहीं आता,,,, पर्यटन स्थल होने के बावजूद रानीखेत की मुख्य सड़कों का ऐसा बेहाल हाल प्रशासन की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है,,,हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं,,,,लेकिन टूटी-फूटी सड़कों ने उनकी यात्रा भी मुश्किल कर दी है,,,हालत यह है कि आम जनता से लेकर व्यापारी—हर कोई सड़कों को लेकर नाराज़ है और सरकार के दावों को झूठा बता रहा है,,,,हालांकि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से पहले कुछ मार्गों पर लीपापोती की गई थी,,,लेकिन वह परत भी अब उखड़ने लगी है,,,यानी सड़क की असल समस्या वहीं की वहीं खड़ी है,,,बस पेंट करके छिपाने की कोशिश की गई थी,,,