Court आदेश के बाद Public Works Department की बड़ी कार्रवाई, अवैध फल और मीट के खोखे ध्वस्तPunjabkesari TV
1 hour ago #UdhamSinghNagar #Uttarakhand
उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के काशीपुर मुरादाबाद रोड स्थित वसई चौराहे पर लंबे समय से सड़क किनारे फल के खोके, मुर्गा मीट और मछली की फड़ लगाकर किए गए अतिक्रमण पर आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायतों और न्यायालय के आदेशों के बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया।